रायपुर में डॉक्टर की लापरवाही से एक महिला और उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की जान चली गई। घटना के बाद महिला के परिजन अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही करने का आरोप लगाया जा रहा है। वही दूसरी ओर साईं बाबा हॉस्पिटल के डॉक्टर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश में है।
दरअसल रविवार की दोपहर डीडी नगर इलाके में रहने वाली महिला रागिनी चौरसिया का ऑपरेशन होने वाला था। गर्भवती रागिनी चौरसिया को ऑपरेशन से ठीक पहले एक इंजेक्शन लगाया गया। परिजनों के मुताबिक इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ी और अचानक मौत हो गई। इस घटना के बाद अस्पताल में मौजूद बाकी मरीज के परिजन भी डरे हुए हैं।
महिला के परिजनों ने मीडिया को बताया कि अचानक उल्टियां होने की वजह से महिला को इंजेक्शन दिया गया था। परिजनों का दावा है कि जो इंजेक्शन दिया जाना था, उसकी जगह दूसरा इंजेक्शन दिए जाने की वजह से महिला की तबीयत और बिगड़ी और उनकी मौत हो गई। इस वक्त महिला के परिजन अस्पताल में ही मौजूद हैं और प्रसूति वार्ड में गहमागहमी का माहौल बना हुआ है।