एमओयू- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में तकनीकी हस्तांतरण पर किया गया हस्ताक्षर
रायपुर (राज्य ब्यूरो) ।ग्रामीण औद्योगिक पार्क के रूप में विकसित हो रहे राज्य के सरकारी गोठानों में अब पेंट (रंग) बनाया जाएगा।
अभी गौठानों में दिया गमला और जैविक खाद के साथ गोबर से बिजली का उत्पादन किया जा रहा है। पेंट बनाने के संयंत्रों की स्थापना से वहां रोजगार का एक और जरिया तैयार हो जाएगा। गोबर से पेंट बनाने की तकनीक जयपुर की संस्था कुमारप्पा नेशनल पेपर इंस्टिट्यूट देगी।
इसमें सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भी मदद करेगा। इसके लिए रविवार को मुख्यमंत्री के निवास कार्यालय में समझौता (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया गया। इस योजना के पहले चरण में 75 गोठानों का चयन किया गया है।
बता दें कि राज्य में गोधन न्याय योजना के तहत गोठानों का संचालन किया जा रहा है। इसके तहत महिला स्व सहायता समूहों के माध्यम से सरकार ₹2 प्रति किलो की दर से गोबर करती है।
इस योजना से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति मिली है। गांव में रोजगार के अवसर बढ़े हैं। ग्रामीणों, पशुपालकों व महिला समूह को आय का अतिरिक्त जरिया मिला है।