NEWS 36 CHHATTISGARH कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे जी ने कहा कि देश में एयर इंडिया, डाक, रेलवे और बैंक जैसी संस्थाओं पर निजीकरण का खतरा मंडरा रहा है। इनके निजीकरण को लेकर अनेक सवाल खड़े हो रहे हैं। मंत्री चौबे ने कहा कि सार्वजनिक उपक्रम और संस्थान देश की ताकत है। इन संस्थाओं की स्थापना देश के विकास को गति देने के लिए की गई थी।
समय के साथ देश के विकास में इन संस्थाओं ने अपनी भूमिका साबित की है। कृषि, उद्योग, व्यापार सहित कई क्षेत्रों में विकास का सिलसिला आगे बढ़ा। ऐसे महत्वपूर्ण उपक्रमों और संस्थाओं का निजीकरण देशहित में नहीं है। छत्तीसगढ़ सरकार इसका विरोध करती है और बैंक बचाओ- देश बचाओ अभियान के समर्थन में बैंक अधिकारियों के साथ खड़ी है। वे राजधानी के पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित एसबीआई आफिसर्स फेडरेशन (भोपाल वृत्त) रायपुर के आंचलिक अधिवेशन में बोल रहे थे।
कोरोना काल में भी बाजारों में रौनक रहा
मंत्री चौबे ने कहा कि राज्य के कुल बजट में से 27 हजार करोड़ रुपए केवल कृषि के लिए है। कोरोना काल में भी राज्य के बाजारों में रौनक रहीं। सरकार ने किसानों और श्रमिकों के हाथ में लगातार पैसा पहुंचाया। कृषि क्षेत्र, व्यापारिक, वाणिज्यिक और औद्योगिक गतिविधियां नियमित संचालित होती रहीं। इसमें भारतीय स्टेट बैंक का भी सहयोग रहा है। वित्तीय गतिशीलता से छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था मजबूत बनी रही।
राज्य में बन रही है नवीन मछुआ नीति, नवा रायपुर में लगेगी गुहा निषादराज की विशाल प्रतिमा
कृषि महाविद्यालय में आयोजित मछुआरा सम्मेलन में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि बाजार में प्रतिस्पर्धा का दौर है, परंपरागत मछली पालन के साथ-साथ नवीन तकनीक और बाजार की प्रतिस्पर्धा के हिसाब से मछली पालन करना चाहिए। इस मौके पर मत्स्य कृषकों और मछुआरों की मांग पर मंत्री चौबे ने नवा रायपुर में भक्त गुहा निषादराज की प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा की।