Saturday, April 19, 2025
Google search engine
More
    Hometrending newsवृद्ध आश्रम पहुंची मोबाइल मेडिकल यूनिट वृद्धजनों का हुआ निशुल्क उपचार...

    वृद्ध आश्रम पहुंची मोबाइल मेडिकल यूनिट वृद्धजनों का हुआ निशुल्क उपचार कहा थैंक यू भूपेश सरकार

     मोबाइल मेडिकल यूनिट ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के लिये विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया ।

    बलौदाबाजार – छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना जिसमें जिले के सभी नगरीय निकाय में लोगों को मुफ्त में स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराया जा रहा है। आपको बता दें कि जिले में कुल 4 मोबाइल मेडिकल यूनिट संचालित हो रहे हैं जिसमें बलौदा बाजार भाटापारा सिमगा बिलाईगढ़ समेत सभी नगरी निकाय में निर्धारित शिविर स्थल पर प्रशिक्षित मेडिकल की टीम के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराया जा रहा है। इसी कड़ी में आज बलौदा बाजार में मोबाइल मेडिकल यूनिट  टीम के द्वारा वृद्धा आश्रम में जाकर वृद्ध जनों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जहां उन्हें निशुल्क परामर्श एवं जांच के साथ निशुल्क दवाई प्रदान की गई। वहीं इस कैंप में उपस्थित बुजुर्गों ने मेडिकल टीम को आशीर्वाद देते हुए सरकार की इस योजना की जमकर सराहना की। वहीं इस विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन नगर पालिका परिषद बलौदा बाजार के विशिष्ट अधिकारी  CMO.राजेशवरी पटेल ,एवं नोडल  अधिकारी मुग़लकिशोर साहु  के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन से  जिला समन्वयक अरुण बंजारे, ए.पी.एम. कुलदीप, डॉक्टर निकिता जैन ,नर्स खिलेश साहू, फार्मासिस्ट नारायण राठिया ,लैब टेक्नीशियन सुभम यादव ,चालक अनुपम की उपस्थिति में संपन्न हुआ।



    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -
    Google search engine

    Most Popular

    Recent Comments