Friday, May 9, 2025
Google search engine
Hometrending newsदेशभर में सक्रिय मामलों में गिरावट के साथ ही रिकवरी रेट भी...

देशभर में सक्रिय मामलों में गिरावट के साथ ही रिकवरी रेट भी पहले की तुलना में बेहतर..

 

देशभर में सक्रिय मामलों में गिरावट के साथ ही रिकवरी रेट भी पहले की तुलना में बेहतर..



दो दिनों से कोरोना संक्रमण के नए मामले 6 हजार से अधिक ही मिल रहे थे जो आज 5.5 हजार हैं।  स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने शनिवार सुबह 8 बजे देश में कोविड-19 मामलों का आंकड़ा जारी किया। इसके अनुसार देश में 24 घंटों के दौरान 5 हजार से अधिक यानि 5,554 नए संक्रमितों की पहचान हुई। वहीं 18 संक्रमितों की मौत हो गई जिसमें से दो केरल के हैं। इसके बाद अब तक देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 4,44,90,283 हो गया और मरने वालों का कुल आंकड़ा 5,28,139 है।

इससे पहले यानि 9 सितंबर सुबह मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 24 घंटों में 6,093 नए मामले मिले और 8 सितंबर को कोरोना संक्रमण के कुल 6,395 नए मामले मिले थे।


सक्रिय मामलों में गिरावट दर्ज

मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों की मानें तो देश में फिलहाल कोविड-19 के सक्रिय मामलों में गिरावट दर्ज हुई है और यह आंकड़ा 48,850 हो गया है। कुल संक्रमण का 0.11 फीसद सक्रिय मामले हैं। वहीं कोरोना से ठीक होने वालों की (recovery rate) दर भी बेहतर होकर 98.70 फीसद हो गई है। 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों के आंकड़े में 786 मामले कम हुए हैं।

jagran

दिए जा चुके कोरोना वैक्सीन के 214.77 करोड़ डोज

मंत्रालय ने बताया कि दैनिक पाजिटिविटी रेट 1.47 फीसद दर्ज की गई और साप्ताहिक पाजिटिविटी रेट 1.80 फीसद है। कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा 4,39,13,294 हो गया है वहीं इस घातक संक्रमण से मौत की दर 1.19 फीसद दर्ज हुई है। मंत्रालय के अनुसार कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए देशभर में जारी वैक्सीनेशन अभियान के तहत अब तक वैक्सीन के 214.77 करोड़ डोज दिए गए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments