Monday, July 7, 2025
Google search engine
More
    Homecg newsहाथियों के कोहराम से थर्राया छिंदिया, फिर तोड़े तीन मकान

    हाथियों के कोहराम से थर्राया छिंदिया, फिर तोड़े तीन मकान

     हाथियों के कोहराम से थर्राया छिंदिया, फिर तोड़े तीन मकान


    NEWS 36 CHHATTISGARH. 


    कोरबा। कटघोरा वनमंडल के केंदई रेंज के छिंदिया गांव में हाथियों का कहर लगातार दूसरे दिन बरपा है। यहां 44 की संख्या में घूम रहे हाथियों के दल ने बीती रात गांव में प्रवेश कर जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान हाथियों ने तीन ग्रामीणों के मकान ढहा दिए। वहीं कई ग्रामीणों के बाड़ी एंव खेतों में पहुंचकर वहां लगे धान व मक्का के फसल को मटियामेट कर दिया। हाथियों का आतंक रात भर जारी रहा। इस दौरान ग्रामीण रतजगा करते रहे और मारे डर के अपने-अपने घरों में दुबके रहे।


     सुबह होने पर हाथियों ने जंगल का रूख किया, तब ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। हाथियों ने गांव में लगातार दूसरे दिन उत्पात मचाये जाने की सूचना मिलने पर वन विभाग का अमला आज सुबह फिर गांव पहुंचा और हाथियों द्वारा रात किये में किए गए नुकसानी का सर्वे के साथ ही रिपोर्ट तैयार की। कल भी हाथियों के इस दल ने यहां जमकर उत्पात मचाया था और दो ग्रामीणों के कच्चे मकान ढहा दिए थे। वन विभाग द्वारा हाथियों को नियंत्रित करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है, लेकिन स्टाफ व संसाधन की कमी के चलते हाथियों पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका है। 


    हाथी लगातार कटघोरा वनमंडल के जंगलों में बने हुए हैं। जो कभी पसान रेंज तो कभी केंदई व एतमा नगर में पहुंचकर उत्पात मचा रहे हैं। हाथियों के उत्पात से क्षेत्रवासी काफी हलाकान है। इधर कोरबा वनमंडल के कुदमुरा रेंज अंतर्गत कलमीटिकरा में घूम रहे दंतैल हाथी ने बीती रात धरमजयगढ़ क्षेत्र का रूख कर लिया है। दंतैल का कल अचानक यहां दस्तक हुआ था। दंतैल के दस्तक देते ही वन अमला सतर्क हो गया था। इससे पहले दंतैल ने बालको रेंज के नवाडीह गांव के निकट हमला कर मामा-भांजा को घायल कर दिया था। दोनों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है।


    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -
    Google search engine

    Most Popular

    Recent Comments