Sunday, May 4, 2025
Google search engine
HomeBIG BREAKING NEWSहाथी का मिला 3 दिन पुराना शव:छाल रेंज में बीट गार्ड की...

हाथी का मिला 3 दिन पुराना शव:छाल रेंज में बीट गार्ड की लापरवाही उजागर; सितंबर में भी 7 दिन पुरानी लाश हुई थी बरामद

 हाथी का मिला 3 दिन पुराना शव:छाल रेंज में बीट गार्ड की लापरवाही उजागर; सितंबर में भी 7 दिन पुरानी लाश हुई थी बरामद


रायगढ़

रायगढ़ जिले के छाल रेंज में शनिवार को एक जंगली हाथी की 3 दिन पुरानी लाश मिली है। हाथी का शव मिलने की सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। वन विभाग की टीम जांच में जुटी है।

जानकारी के अनुसार, छाल रेंज के हाटी सर्किल के कंपार्टमेंट 555 पीएफ कोल्हियामुडा में आज ग्रामीणों ने एक जंगली हाथी की लाश देखी। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी। जंगली हाथी का शव दो से तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। वन विभाग ने मीडिया को घटनास्थल से दूर रखा। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जांच के बाद ही हाथी की मौत की सही वजहों का पता चल सकेगा। सबसे बड़ी बात ये है कि यहां 3 दिन से नर हाथी का शव पड़ा हुआ है, लेकिन इसकी भनक तक वनकर्मियों को नहीं पड़ी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हाथियों की सुरक्षा को लेकर वनकर्मी बिल्कुल लापरवाह हैं।



छाल रेंज में जंगली हाथी का शव मिलने के बाद एक बार फिर बीट गार्ड की लापरवाही सामने आ रही है। इससे पहले भी धरमजयगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम जमाबीरा में 27 सितंबर को एक जंगली हाथी का 7 दिन पुराना शव मिला था। यहां भी क्षेत्र के बीटगार्ड की लापरवाही खुलकर सामने आई थी। इस मामले में हाथी की मौत आकाशीय बिजली गिरने के कारण होने की बात कही गई थी। हाथी के शव का एक दांत भी गायब मिला था। दूसरा दांत मौके से कुछ दूर पर मिला था। वन विभाग के अधिकारियों को हाथी की मौत का पता हफ्तेभर बाद चला था।

वन्य प्राणियों की सुरक्षा को लेकर बीट तय किए गए हैं। विभागीय अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है, ताकि वे इलाके की निगरानी कर सकें। लेकिन बीट के गश्त में लापरवाही बरती जा रही है, जिसके कारण वन्य प्राणियों की मौत के कई-कई दिन बाद तक वन विभाग को जानकारी नहीं मिल पाती और अगर जानकारी मिलती भी है, तो ग्रामीणों से।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments