Saturday, May 3, 2025
Google search engine
Homecg newsविश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर मोबाइल मेडिकल यूनिट में हुआ...

विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर मोबाइल मेडिकल यूनिट में हुआ विशेष स्वास्थ्य शिविर

 

विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर मोबाइल मेडिकल यूनिट में हुआ
 विशेष स्वास्थ्य शिविर

NEWS 36 CHHATTISGARH

बलौदा बाजार – विश्व क्षय रोग  दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट के द्वारा पलारी में  क्षय रोग (टीबी रोग) से संबंधित स्वास्थ्य शिक्षा पर विशेष स्वास्थ्य शिविर कैंप का आयोजन किया गया जहां पर मोबाइल मेडिकल यूनिट में पदस्थ चिकित्सक एवं सहचिकित्साकर्मियों द्वारा मरीजों को उपचार के साथ-साथ क्षय रोग से संबंधित जानकारी दी गई।

जाने क्या है ट्यूबरक्लोसिस के लक्षण

मोबाइल मेडिकल यूनिट में पदस्थ चिकित्सक डॉक्टर गौरव ने बताया कि अगर 3 सप्ताह से अधिक समय तक खांसी हो ,सांस फूलना सांस लेने में तकलीफ होना, शाम के दौरान बुखार का बढ़ जाना, सीने में तेज दर्द होना, अचानक से वजन का घटना भूख में कमी आना, बलगम के साथ-साथ खून का आना ये सभी क्षय रोग अर्थात टीबी के लक्षण है। अगर आपको यह लक्षण दिखाई दे तो तुरंत आप अपने नजदीकी अस्पताल  जाकर अपना जांच कराएं।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट में लोगों के उपचार के साथ साथ उन्हें स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी दी जाती है ताकि वे मौसमी बीमारी संचारी रोग समेत एवं अन्य बीमारियों से कैसे अपना बचाव कर सकते हैं। वही मोबाइल मेडिकल यूनिट में मरीजों का निशुल्क उपचार के साथ-साथ स्वास्थ्य संबंधी जानकारी 41 प्रकार के पैथोलॉजी लैब  टेस्ट ह्रदय जांच हेतु ईसीजी समेत 170 प्रकार की दवाइयां निशुल्क उपलब्ध है ।

वही आज के विशेष स्वास्थ्य शिविर कैम्प  में सभी स्टाफ ने अपनी सेवाएं दी एवं लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments