कोरबा- रामपुर से बेहरचुआ मार्ग पर आपस में दो मोटर साइकिल टकरा गई, जिसमे प्रेम सिंह यादव 55 वर्ष पिता टेटकू राम यादव ग्राम बिंजकोट जिला कोरबा का निवासी चैनपुर चावल लेने गया था और कैलाश राठिया उम्र 24 वर्ष पिता राजकुमार ग्राम मदवानी जिला कोरबा के निवासी जो की मदवानी से बेहर चूहा की ओर जा रहा था जो रामपुर और बेहरचुआ के बीच में दोनों मोटरसाइकिल भिड़ गया दोनों गंभीर रूप से घायल है ।

मौके पर 108 की टीम पहुंची और प्राथमिक उपचार और ऑक्सीजन देते हुए EMT धरम सिंह व पायलट भवानी झारिया द्वारा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करतला में भर्ती कराया गया जहां से स्थिति को देखते हुए जिला हॉस्पिटल कोरबा रिफर किया गया।।