हरदीबाजार-कुसमुंडा मार्ग पर रलिया के पास हादसा:ड्यूटी से लाैट रहे पाेस्ट मास्टर को ट्रेलर चालक ने रौंदा, माैत
कोरबा /डाकघर से ड्यूटी कर बुधवार शाम बाइक पर शहर के एमपीनगर स्थित घर लाैट रहे पाेस्ट मास्टर को रलिया के पास ट्रेलर चालक ने रौंद डाला। एमपी नगर निवासी 50 वर्षीय राम सहाय अरविंद की हरदीबाजार के डाकघर में पाेस्ट मास्टर के पद पर पदस्थापना थी।
बुधवार शाम डाकघर बंद हाेने पर ड्यूटी से घर लाैटने वे अपनी बाइक सीजी-12-जी-0136 पर रवाना हुए। शाम 5.20 बजे वे हरदीबाजार-कुसमुंडा मार्ग पर रलिया के पास पहुंचे, जहां नर्सरी की ओर से सड़क पर चढ़ते ही कुसमुंडा की ओर से आ रहे ट्रेलर सीजी-07-सी-6791 के ड्राइवर ने उन्हें चपेट में ले लिया। बाइक समेत सड़क पर गिरने के दाैरान उक्त ट्रेलर के चक्के से कुचल जाने से माैके पर ही उनकी माैत हाे गई। घटना की सूचना पर हरदीबाजार चाैकी प्रभारी निरीक्षक अभय बैस माैके पर पहुंचे। मर्ग कायम कर शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं ट्रेलर चालक पर केस दर्ज कर लिया है।
तीन माह पहले ही हुई थी हरदीबाजार में पदस्थापना
पाेस्ट मास्टर राम सहाय अरविंद की हरदीबाजार के डाकघर में 3 माह पहले ही पदस्थापना हुई थी। वे रोजाना बाइक पर एमपीनगर स्थित अपने घर से डाकघर के लिए आवाजाही करते थे। इस दाैरान हेलमेट भी पहनते थे। दुर्घटना के दाैरान भी वे हेलमेट पहने हुए थे, लेकिन चक्के के नीचे आने से हेलमेट टूट गया और सिर पर चाेट लगने से माैत हाे गई।