सरायपाली थाना क्षेत्र के ग्राम पलसापाली में धान चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस ने भुक्तभोगी की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया है। सरायपाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पलसापाली निवासी प्रार्थी नीलांबर साहू पिता उजल ने अपनी शिकायत में बताया कि 25 नवंबर को उसके भू स्वामी हक की जमीन खसरा नंबर 571/1 रकबा-0.22 हेक्टेयर में पलसापाली निवासी हेमसागर साहू पिता महेशराम साहू, गजानंद साहू पिता अनंतराम साहू सरना धान की फसल काटकर चोरी कर ले गए। शिकायतकर्ता ने बताया कि जमीन पर करीब 20 क्विंटल धान का उत्पादन हुआ था, जिसकी कीमत करीब 50 हजार रुपए है। पुलिस ने मामले में आईपीसी की धारा 447, 379 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है।