लड़की को गैर जाति के लड़के से विवाह करना पड़ा भारी, परिजनों ने कर दी हत्या
News 36 Chhattisgarh
औरंगाबाद जिले में एक लड़की को गैर जाति के लड़के से विवाह करना भारी पड़ गया। लड़की के परिजनों ने रविवार की रात उसकी निर्मम हत्या कर दी। वारदात परिजन थाने में पहुंचकर पुलिस के सामने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया।
महाराष्ट्र में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। औरंगाबाद जिले में एक 19 वर्षीय लड़की ने परिवार के खिलाफ जाकर शादी कर ली। इससे नाराज उसकी मां और भाई ने रविवार की रात उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद मां-बेटे थाने पहुंकर पुलिस के सामने गुनाह भी कबूल कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
शादी के बाद आशीर्वाद लेने आई थी मायका
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, लड़की गांव के एक लड़के से प्यार करती थी और पिछले दिनों दोनों ने एक मंदिर में शादी कर ली। शादी के बाद लड़की अपनी मां से आशीर्वाद लेने मायके आई थी। लड़की की इस करतूत से मां बेहद खफा था।
पांच दिसंबर की रात मां ने बेटे के साथ मिलकर बेटी की निर्मम हत्या कर दी। सुबह होते ही दोनों थाने पहुंचकर जुर्म कबूल कर लिया। बता दें कि ऑनर किलिंग का मतलब परिवार की मर्जी के विरुद्ध अपनी मर्जी से प्रेम विवाह करना होता है। ऐसे में परिजन बच्चों के खिलाफ खतरनाक कदम उठा लेते हैं।