Thursday, April 17, 2025
Google search engine
More
    Homecg newsरेलवे ट्रैक पर कामकाजी युवक का शव दो हिस्सों में मिला, पुलिस...

    रेलवे ट्रैक पर कामकाजी युवक का शव दो हिस्सों में मिला, पुलिस जुटी जांच में

     रेलवे ट्रैक पर कामकाजी युवक का शव दो हिस्सों में मिला, पुलिस जुटी जांच में


    NEWS 36 CHHATTISGARH
    जांजगीर-चांपा। जांजगीर-चांपा जिले के खोखसा रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार को ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति ने खुदकुशी कर ली। मामला नैला चौकी क्षेत्र का है। मरने वाले शख्स की शिनाख्त प्रशांत गुप्ता 57 वर्ष के रूप में हुई है। ट्रेन से कटकर व्यक्ति का सिर बॉडी से अलग हो गया। आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी नैला पुलिस को दी। सुरेंद्र क्षत्रिय ने कहा कि हर दिन की तरह आज भी सुबह 6 बजे प्रशांत गुप्ता पूजा के लिए फूल तोडऩे घर से निकले थे, लेकिन काफी देर तक वो घर नहीं लौटे। इधर 6ण्45 बजे लोगों ने प्रशांत के शव को रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ पाया। उसका सिर ट्रेन से कट गया था। इसकी सूचना पुलिस और घरवालों को दी गई। शव मृतक के घर से 300 मीटर की दूरी पर मिला है।

    पुलिस ने कहा कि फिलहाल आत्महत्या की वजहों का खुलासा नहीं हो पाया है। इसके लिए परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

    मृतक प्रशांत जांजगीर के नेताजी चौक के पास पान ठेले की दुकान लगाता था। वो वार्ड क्रमांक 18 रमन नगर में पत्नी के साथ रहता था। उसके दोनों बेटे शहर से बाहर नौकरी करते हैं। मृतक के घर के पड़ोस में ही उसके दो भाई अपने परिवार के साथ रहते हैं।

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -
    Google search engine

    Most Popular

    Recent Comments