Thursday, April 10, 2025
Google search engine
More
    Homecg newsरायपुर में शतरंज स्पर्धा: अंडर 12 ओपन वर्ग में निशिथ और बालिका...

    रायपुर में शतरंज स्पर्धा: अंडर 12 ओपन वर्ग में निशिथ और बालिका वर्ग में तनीषा विजेता

     रायपुर। रायपुर जिला शतरंज संघ से मान्यता प्राप्त व माइंड जिम चेस अकादमी द्वारा नए वर्ष के उपलक्ष्य में तथा आगामी राज्यस्तरीय स्पर्धाओं को देखते हुए जिले के खिलाड़ियों के लिए एक दिवसीय शतरंज स्पर्धा हुई। स्पर्धा स्विस लीग आधार पर 2 जनवरी रविवार को थी। इसमें अंडर 12 आयु वर्ग का खिताब निशीथ पगारिया ने और बालिका वर्ग में तनीषा ड्रोलिया विजेता बनी।

    अंडर 12ओपन वर्ग

    प्रथम निशीथ पगारिया ( 4अंक/4) द्वितीय रेयांश संघी (3अंक/4)

    तृतीय भौमिक सिंह (3अंक/4)

    अंडर 12 बालिका

    प्रथम तनीषा ड्रोलिया (2.5अंक/4)

    द्वितीय रिधिमा शर्मा (2अंक/4)

    इसी प्रकार आयु वर्ग 14और 16 के परिणाम इस प्रकार रहे।

    अंडर 14 ओपन वर्ग

    प्रथम अर्णव ड्रोलिया (4अंक/4)

    द्वितीय शौर्य मोहता (2.5/4)

    तृतीय उत्कर्ष यादव (2/4)

    अंडर 16ओपन वर्ग

    प्रथम शिवेश शर्मा(3अंक/4)

    द्वितीय किंशूक केडिया (3अंक/4)

    तृतीय औजस्य मोहता(2अंक/4)

    अंडर 16 बालिका

    विजेता यशस्वी उपाध्याय (2अंक/4)

    विजेता खिलाड़ियों को राज्य शतरंज संघ के सह सचिव व रायपुर के वरिष्ठ खिलाड़ी आनंद अवधिया ने पुरस्कार वितरित कर आगामी स्पर्धाओं के लिए बधाई दी। प्रतियोगिता मे प्रतियोगिता संचालक रविकुमार एवं रोहित यादव थे, स्पर्धा के संदर्भ में जिला संघ के सचिव नवीन शुक्ला ने बताया कि बहुत कम समय में जिले के खिलाड़ियों ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है जिसके लिए ऐसी स्पर्धाओं का होना आवश्यक है।

    सब जूनियर शतरंज चयन स्पर्धा स्थगित

    छत्तीसगढ़ में कोविड -19 के तेजी से बढ़ रहे संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए एवं शासन के दिशा निर्देश का पालन करते हुए कांकेर में धारा 144 लागू हो जाने के कारण दिनांक 8 से 9 जनवरी 2022 को कांकेर में आयोजित सब जूनियर चेस चैंपियनशिप को स्थगित करने का निर्णय आयोजन समिति ने लिया है। चयन स्पर्धा के लिए नई तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी जिसकी सूचना सभी पंजीकृत खिलाड़ियों को दी जाएगी।

    छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के सचिव हेमन्त खुटे ने जानकारी देते हुए बताया कि मौजूदा हालात सामान्य हो जाने पर एक अच्छे वातावरण में यह आयोजन कांकेर में ही होगा। यदि खिलाड़ी अपने भुगतान किए गए प्रवेश शुल्क की राशि वापस लेना चाहते है तो छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के ईमेल आईडी chhattisgarhstatechess @gmail.com पर अपनी पावती भेजकर वापस ले सकते हैं या फिर जमा रखते हुए आगामी सब जूनियर चेस चेम्पियनशिप के लिए अपना पंजीकरण सक्रिय रख सकते हैं।

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -
    Google search engine

    Most Popular

    Recent Comments