Thursday, April 17, 2025
Google search engine
More
    HomeBilaspur Newsबलौदाबाजार में धोखाधड़ी – महिला समूहों के लोन की रकम 34 लाख...

    बलौदाबाजार में धोखाधड़ी – महिला समूहों के लोन की रकम 34 लाख हड़पने वाला आरोपी गिरफ्तार

     

    बलौदाबाजार में धोखाधड़ी – महिला समूहों के लोन की रकम 34 लाख हड़पने वाला आरोपी गिरफ्तार

    News 36 Chhattisgarh

    एक्सिस बैंक के 2020 के आडिट से हुआ खुलासा, कुल 25 समूहो जिसमें 126 सदस्य है जिनके लोन की रकम 33,71,000 रूपये तथा लोन किस्त 64,933 रूपये कुल 34,35,933 रूपये का किया गबन

    बलौदा बाजार – जिले में अपराधों पर रोकथाम हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री विजय चौधरी के नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार के अपराध क्रमांक 835/2021 धारा 420, 409 भादवि के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।

    नाम आरोपी – देवेन्द्र साहू पिता रामगुलाल साहू उम्र 41 साल निवासी गायत्री मंदिर के पीछे लवन रोड बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार

    एक्सीस बैंक के वर्ष 2020 के माह अक्टुबर में आडिट के दौरान पता चला कि QUESS CORP LTD के द्वारा रिलेशन शिप मैनेजर के पद हेतु एक्सिस बैंक शाखा बलौदाबाजार को उपलद्ध कराये गये देवेन्द्र साहू के द्वारा वर्ष 2020 में मार्च माह से नवम्बर माह तक अपने पद पर कार्य करते हुए अपने पद का दुरूपयोग कर 17 समुह जिसमें कुल 92 सदस्य है के नाम से एक्सिस बैंक बलौदाबाजार से माईक्रो फायनेंस ग्रुप लोन कुल रकम 33 लाख 71 हजार रूपये को स्वीकृत कर आहरण किया किंतु लोन की राशि को समुह के ग्राहको को वितरण नही करते हुए स्वयं हडप लिया।

    इसके बाद आठ समुहो के 34 ग्राहक जिन्हे पूर्व में लोन दिया गया था, जिनका मासिक किस्त बैंक में जमा हो रहा था कि देवेन्र्ह साहू के द्वारा मासिक किस्त की कुल रकम 64,933 रूपये को स्वयं तथा अपने अधीनस्थ फिल्ड अफसरो के माध्यम से कलेक्सन करवाकर अपने पास रख लिया जिसे बैंक में जमा न करते हुए स्वयं हडप लिया इस तरह देवेन्द्र साहू के द्वारा एक्सीस बैंक एवं ग्राहको के साथ धोखाधडी कर लोन एवं मासिक किस्त की कुल राशि 34,35,933 रूपये का गबन कर फरार हो गया है ।

    प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी का पता तलाश कर आज दिनांक 03.12.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है । उक्त कार्यवाही में प्र0आर0 मो0 अरसद खान, आरक्षक मुकेश तिवारी, हेमंत बंजारे का विशेष योगदान रहा ।

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -
    Google search engine

    Most Popular

    Recent Comments