Monday, July 7, 2025
Google search engine
More
    HomeAmbikapurबच्चे को चढ़ाया गलत ग्रुप का बल्ड, जांच शुरू

    बच्चे को चढ़ाया गलत ग्रुप का बल्ड, जांच शुरू

     बच्चे को चढ़ाया गलत ग्रुप का बल्ड, जांच शुरू



    सरगुजा संभाग के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उस वक्त लापरवाही सामने आई जब नवजात बच्चे को ब्लड की जरूरत पड़ी तो नर्सो के द्वारा बी पॉजिटिव की जगह ओ पॉजिटिव ब्लड चढ़ाया दिया गया..दरअसल सरगुजा संभाग के 100 बिस्तर मातृ एव शिशु अस्पताल अंबिकापुर में बलरामपुर जिले के बरियो भेशकि गांव से एक परिवार डिलेवरी के लिए करवाने आया हुआ था..इधर 12 सितंबर को डिलीवरी के बाद बच्चे को  एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया..जहाँ बच्चा कमजोर होने पर डॉक्टर ने ब्लड चढ़ाने के लिए परिजनों से कहा गया..जिसके बाद परिजनों ने ओ पॉजिटिव ब्लड की व्यवस्था की और ब्लड बच्चे को चढ़ा दिया गया..वही दूसरे दिन और ब्लड की आवश्यकता पड़ने पर परिजनों को एक बार फिर ब्लड पर्ची देकर ब्लड लाने को कहा गया..लेकिन जब पर्ची में परिजनों ने बी पॉजिटिव देखा तो घबरा गए..जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही करने का आरोप लगाया..इधर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक लखन सिंह को जानकारी लगी तो तत्काल 3 सदस्य टीम बनाकर मामले की 3 दिन में रिपोर्ट सौंपने को कहा है और वही दोषी पाए जाने पर कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की बात भी कही है..वहीं दूसरी ओर मेडिकल कॉलेज अधीक्षक ने बताया कि बच्चे की हालत अभी स्थिर है..किसी भी तरह से परिवार को घबराने की जरूरत नहीं है।


    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -
    Google search engine

    Most Popular

    Recent Comments