Thursday, May 1, 2025
Google search engine
Homecg newsटाइल्स के नीचे छिपाकर रखा था अवैध शराब:झाड़-फूंक की आड़ में बेचता...

टाइल्स के नीचे छिपाकर रखा था अवैध शराब:झाड़-फूंक की आड़ में बेचता था, पकड़ा गया तो सप्लायर का नाम नहीं बता रहा; पुलिस को खबर ही नहीं

 

आबकारी अमले की गिरफ्त में आरोपी

दुर्ग जिले का सुपेला क्षेत्र अवैध शराब बिक्री का गढ़ बन गया है। आबकारी अमले ने 15 दिन के अंदर दूसरी बार एक ही क्षेत्र में छापेमारी करके बड़ी मात्रा में अवैध शराब की जब्ती की है। 26 जनवरी की शाम आबकारी अमले ने कॉन्ट्रैक्टर कॉलोनी में छापेमारी करके 4 पेटी अवैध शराब जब्त किया। आरोपी ने शराब को घर की टाइल्स के नीचे छिपाकर रखा हुआ था। टीम ने आरोपी सतपाल सिंह उर्फ सोनू (35 साल) के खिलाफ आबकारी एक्ट की गैर जमानती धारा 34(2), 36, 59(क) के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

सुपेला क्षेत्र के कॉन्ट्रैक्टर कॉलोनी के रिहायसी मकान में रहकर आरोपी सोनू सिंह झाड़ फूंक की आड़ में अवैध शराब बेचने का गोरखधंधा चलाता था। सोनू अपने घर एक महिला को रखे हुए है। उसके ऊपर देवता आने की बात फैलाकर वह लोगों का झाड़फूंक करता था। इसी आड़ में वह लोगों को अवैध शराब भी बेचता था। इस बात की खबर सुपेला पुलिस को भी थी, लेकिन उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी।

सहायक जिला आबकारी अधिकारी कुसुमलता जोल्हे और आबकारी उपनिरीक्षक दीपक ठाकुर को मुखबिर से इस बारे में सूचना मिली थी। उन्होंने सहायक आयुक्त आबकारी नोहर सिंह ठाकुर निर्देश पर सोनू के घर में 26 जनवरी की शाम 7 बजे छापेमारी की। टीम को वहां से पहले 12 पाव देशी शराब मिली। जब टीम वहां से निकली तो फिर से उनके फोन पर एक और बताया गया कि आरोपी ने घर की टाइल्स के नीचे शराब छिपाई हुई है। इस पर आबकारी टीम ने दोबारा वहां छापेमारी की और घर की टाइल्स के नीचे से 190 पाव देशी शराब सहित कुल 202 पाव अवैध शराब जब्त किया। जब्त की गई शराब की कीमत 15 हजार रुपए बताई गई है। खास बात ये है कि आबकारी विभाग ने जब रेड मारी तो पुलिस को भी इसकी सूचना नहीं थी।

आरोपी ने नहीं बताया सप्लायर का नाम

सुपेला क्षेत्र में अवैध शराब की सप्लाई कौन करता है। कहां-कहां से शराब किस माध्यम से आती है। इसका राज जानने के लिए आबकारी अधिकारियों की टीम ने रात भर सोनू सिंह से पूछताछ किया। उसे 50 हजार अलग से देने और इस प्रकरण से छोड़ने का लालच भी दिया गया, लेकिन उसने सप्लायर का नाम नहीं बताया। आबकारी अधिकारियों का कहना है कि वह अवैध शराब का कारोबार करने वाले मुख्य आरोपी तक पहुंचना चाहते हैं।

यहीं पड़काई थी मध्य प्रदेश की शराब

आबकारी अमल ने 13 जनवरी को इसी क्षेत्र में छापेमारी करके नंदकिशोर वर्मा उर्फ बल्लू वर्मा के कब्जे से 114 पाव मध्य प्रदेश राज्य की निर्मित देशी शराब को जब्त किया था। इतना ही नहीं इस क्षेत्र में 5-6 लोग और हैं जो कि अवैध शराब बेचने का काम करते हैं। यहां शाम को शराबियों का मेला लगता है। इसकी जानकारी होने के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

रातभर चला छोड़ने छुड़ाने का खेल

आबकारी विभाग ने जैसे ही आरोपी सोनू को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया उसे तुरंत सेक्टर 1 स्थित कंट्रोल रूम लेकर आ गई। इसके बाद उसे छुड़वाने के लिए रात भार खेल चलता रहा। कुछ लोगों ने दूसरे लड़के पेश कर सोनू को छोड़ देने का ठेका लिया तो कुछ ने गैरजमानती प्रकरण करवा देने का दावा किया। आबकारी अधिकारियों ने किसी की भी सेटिंग नहीं चलने दी। उन्होंने सोनू सिंह के खिलाफ गैरजमानती प्रकरण दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments