गांव के समीप बेसुध मिले हांथी ,कीटनाशक हैं इसकी वजह
आलम यह हैं की हाथियों का यह झुण्ड उठ बैठ भी नही पा रहे हैं।
आसंका यह जताई जा रही हैं की इन हाथियों ने सायद कीटनाश्क दवाओं का सेवन किये हो सकते हैं।
जिसकी वजह से उनकी यह हालत हुवी होगी ग्रामीणों का ये कहना हैं की बीती रात बहोत से हाथियों का झुण्ड गांव में कई लोगो के घर को तोड़ कर घर में
रखे अनाजो को खा गये थे ।
असंका यह जताई जा रही हैं की हाथियो ने आनाज के आलावा घर में रखे कीटनाशको का भी सेवन कर लिए होंगे।
यही कारण हो सकता हैं की हाथियों का यह झुण्ड बेसुध अवस्था में मिल रहे हैं।