Wednesday, May 7, 2025
Google search engine
More
    HomeUncategorizedकोरबा से बड़ी खबर – पुलिसकर्मियों पर जमकर हमला, शराब के नशे...

    कोरबा से बड़ी खबर – पुलिसकर्मियों पर जमकर हमला, शराब के नशे में धुत्त ग्रामीणों ने भांजी लाठियां फिर…

     

    कोरबा से बड़ी खबर – पुलिसकर्मियों पर जमकर हमला, शराब के नशे में धुत्त ग्रामीणों ने भांजी लाठियां फिर…

    NEWS 36 CHHATTISGARH

    डायल 112 के चालक एवं पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। मेला में हंगामा कर रहे शराबियों को रोक रही पुलिस जवानों पर हमला हुआ। शराब के नशे में धुत्त ग्रामीणों ने पुलिस पर जमकर लाठी और डंडा भांजते हुए जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना में डायल 112 के चालक को गंभीर चोट आई है। जिसे हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरा मामला थाना करतला क्षेत्र का है।

    दरअसल डायल 112 के चालक अजय कुमार श्रीवास एवं आरक्षक जयराम सिंह कंवर को इवेंट मिला कि ग्राम पंचायत पसरखेत बाजार में लगे मेला में कुछ लोग लड़ाई झगड़ा कर रहे हैं। तब तत्काल ग्राम पसरखेत पहुंच कर मेला में हो रहे झगड़े को शांत कराया। रात्रि 10 बजे चालक अजय श्रीवास का ड्यूटी चेंज हो गया, चालक ईश पटेल ड्यूटी पर तैनात हुआ। मेला ड्यूटी के पश्चात रात्रि करीब 12:00 बजे वापस आने हेतु वाहन चालक ईश पटेल के साथ वाहन लेकर रवाना हो रहे थे तभी कुछ लोग डायल 112 वाहन पर पत्थर मारने लगे जिसे देखने हेतु वाहन चालक ईश पटेल वाहन से बाहर निकला।

    उसके बाद 6 – 7 लोग अपने हाथ में रखे डंडा से ईश पटेल को मारने लगे,बीच बचाव हेतु आरक्षक जयराम पटेल, करण कंवर, सुरेंद्र कुर्रे आए तो उन्हें भी आरोपीगण ने मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाया। आहत ईश पटेल को उपचार हेतु न्यू कोरबा हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है जिसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। रिपोर्ट पर थाना करतला में अपराध क्रमांक – 126/2021 धारा -147, 148, 149, 186, 294, 332, 353,307 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान प्रकरण में 05 आरोपीगण को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है,फरार आरोपीगण की तलाश की जा रही है।

    गिरफ्तार आरोपियों के में सितंबर सिंह राठिया पिता बिसाहू राम राठिया उम्र 27 वर्ष, डिगंबर सिंह राठिया पिता उजित राम राठिया उम्र 24 वर्ष, सिरजेश कुमार राठिया उर्फ सिरप पिता शंकरलाल राठिया उम्र 29 वर्ष, प्रदीप कुमार राठिया पिता ईश्वर सिंह राठिया उम्र 21 वर्ष और देवानंद राठिया पिता पति राम राठिया उम्र 27 वर्ष, सभी निवासी ग्राम चचिया थाना करतला शामिल है। कोरबा पुलिस आमजन से अपील करती है कि पुलिस एवं डायल 112 के कर्मचारी कानून व्यवस्था बनाए रखने, आमजन के सुरक्षा एवं सहयोग के लिए हैं। पुलिसकर्मियों से अनावश्यक उलझने, मारपीट करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -
    Google search engine

    Most Popular

    Recent Comments