कोयला खदान में हादसा: ट्रेलर पर गिरा बंकर, मजदूर की मौत, लोगों में भारी आक्रोश
छत्तीसगढ़ के कोरबा स्थित SECL कोयला खदान में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में यहां काम करने वाले एक कर्मचारी की मौत हो गई है. घंटों की मशक्कत के बाद उसका शव बाहर निकाला जा सका है. मामला रजगामार चौकी क्षेत्र का है.
कोरबा: रजगामार चौकी क्षेत्र में एसईसीएल ( SECL ) की भूमिगत रजगामार खदान में हुए हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई. हादसे की बड़ी वजह एसईसीएल प्रबंधन की लापरवाही को माना जा रहा है. क्यूंकि जो बंकर टूटकर दुर्घटना का कारण बना वह पूरी तरह जर्जर हो चूका था बाउजूद SECL प्रबंधन उसके मरम्मत को लेकर गंभीर नहीं था.