Tuesday, April 29, 2025
Google search engine
More
    Homecg newsएक ही रात 6 सिपाहियों के घरों के टूटे ताले, सोने-चांदी के...

    एक ही रात 6 सिपाहियों के घरों के टूटे ताले, सोने-चांदी के गहने सहित लाखों का सामान पार

     

    एक ही रात 6 सिपाहियों के घरों के टूटे ताले, सोने-चांदी के गहने सहित लाखों का सामान पार

    News 36 Chhattisgarh

    नक्सल मोर्चे सहित छत्तीसगढ़ के जिलों और जेलों में सुरक्षा दे रहे छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स (CAF) के जवानों के घर ही सुरक्षित नहीं हैं। जांजगीर के पुटपुरा स्थित 11वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सुरक्षा बल की कॉलोनी में ही मंगलवार देर रात चोरों ने 6 मकानों के ताले तोड़ दिए और वहां से सोने-चांदी के गहनों सहित 5 लाख रुपए का सामान ले गए। अगले दिन जब पड़ोसी सोकर उठे तो उन्हें वारदात का पता चला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

    एडिशनल SP संजय महादेवा ने बताया कि बटालियन में रहने वाले सिपाही रामानुज खरे का परिवार दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने व्यासनगर गया था। पड़ोसियों की सूचना पर घर लौटे तो पता चला कि चोर आलमारी का ताला तोड़ कर अंदर रखे सोने-चांदी के जेवर, 50 हजार रुपए सहित ढाई लाख का माल ले गए थ। इसी तरह परिवार के साथ गांव पामगढ़ गए सिपाही स्वरूप नंद कुर्रे के मकान से गहने, 40 हजार रुपए सहित 2 लाख का माल ले गए।

    इनके अलावा बिलासपुर गए एक सिपाही के मकान से सोने का मंगल सूत्र, अंगूठी, पायल सहित लगभग 1 लाख की चोरी की गई है। इनके अलावा फार्मासिस्ट मनोज गौतम, सिपाही शिव कुमार पाण्डेय, सिपाही सूरज व्यास के मकान के भी ताले टूटे हैं। यह सभी लोग परिवार के साथ बाहर गए हुए हैं। कॉलोनी में 200 मकान हैं। इनमें 700 लोग रहते हैं। इसके बावजूद न तो कॉलोनी में बाउंड्री वाल बनाई गई है और न ही CCTV कैमरा ही लगा है।

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -
    Google search engine

    Most Popular

    Recent Comments