महासमुंद 27 नवम्बर 2021। आलू की बोरिया के नीचे छुपा कर उड़ीसा से तस्करी कर छतीसगढ़ लाये जा रहे करोड़ों के गांजे को पुलिस ने पकड़ा है । साथ ही दो तस्करो को भी गिरफ्तार किया गया है । ये कार्रवाई बसना के द्वारा की गई है ।
दरअसल महासमुंद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि , एक वाहन उड़ीसा से गांजा भरकर बसना की ओर आ रही है । इस सूचना पर बसना थाना पुलिस की टीम सभी नाके और रास्तों पर चेकिंग पॉइंट लगा कर संदिग्ध वाहनों की जांच शुरू की ।
इसी दौरान पदमपुर उड़ीसा से बसना महासमुन्द की तरफ आने वाले एक सफेद रंग की इंट्रा ( छोटा हाथी ) वाहन क्रमांक cg 10 ax 8958 को पलसापाली बैरियर के पास पकड़ा गया ।
वाहन को राजेन्द्र श्याम पिता बुधराम सिंग 32 वर्ष निवासी ग्राम आमाडोल थाना पेंड्रा चला रहा था । साथ ही वाहन में 32 वर्षीय शिवकुमार भी बैठा हुआ था । दोनों से जब पूछताछ की गई तो दोनों पुलिस को गुमराह करते रहे , जिसके बाद पुलिस को शक हुआ और गाड़ी की तलाशी ली गई ।
इस दौरान वाहन की ट्रॉली में आलू की बोरिया के बीच 18 प्लास्टिक बोरियो में गांजा भारा हुआ था । जब्त गांजे का वजन 5 क्विंटल 40 किलोग्राम व कीमत एक करोड़ 8 लाख के करीब है । फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस दोनों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है ।