Thursday, April 17, 2025
Google search engine
More
    HomeBIG BREAKING NEWSआलू की बोरियों के बीच करोड़ों का गांजा जब्त… दो हुवे गिरफ्तार...

    आलू की बोरियों के बीच करोड़ों का गांजा जब्त… दो हुवे गिरफ्तार , पुलिसअभी भी जाँच में जुटी

     

    आलू की बोरियों के बीच करोड़ों का गांजा जब्त… दो हुवे गिरफ्तार , पुलिसअभी भी  जाँच में जुटी

    NEWS 36 CHHATTISGARH


    महासमुंद 27 नवम्बर 2021। आलू की बोरिया के नीचे छुपा कर उड़ीसा से तस्करी कर छतीसगढ़ लाये जा रहे करोड़ों के गांजे को पुलिस ने पकड़ा है । साथ ही दो तस्करो को भी गिरफ्तार किया गया है । ये कार्रवाई बसना के द्वारा की गई है ।

    दरअसल महासमुंद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि , एक वाहन उड़ीसा से गांजा भरकर बसना की ओर आ रही है । इस सूचना पर बसना थाना पुलिस की टीम सभी नाके और रास्तों पर चेकिंग पॉइंट लगा कर संदिग्ध वाहनों की जांच शुरू की ।

     इसी दौरान पदमपुर उड़ीसा से बसना महासमुन्द की तरफ आने वाले एक सफेद रंग की इंट्रा ( छोटा हाथी ) वाहन क्रमांक cg 10 ax 8958 को पलसापाली बैरियर के पास पकड़ा गया । 



    वाहन को राजेन्द्र श्याम पिता बुधराम सिंग 32 वर्ष निवासी ग्राम आमाडोल थाना पेंड्रा चला रहा था । साथ ही वाहन में 32 वर्षीय शिवकुमार भी बैठा हुआ था । दोनों से जब पूछताछ की गई तो दोनों पुलिस को गुमराह करते रहे , जिसके बाद पुलिस को शक हुआ और गाड़ी की तलाशी ली गई ।


    इस दौरान वाहन की ट्रॉली में आलू की बोरिया के बीच 18 प्लास्टिक बोरियो में गांजा भारा हुआ था । जब्त गांजे का वजन 5 क्विंटल 40 किलोग्राम व कीमत एक करोड़ 8 लाख के करीब है । फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस दोनों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है ।

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -
    Google search engine

    Most Popular

    Recent Comments