Friday, April 11, 2025
Google search engine
More
    HomeBIG BREAKING NEWSअब इन कर्मचारियों की हुई चांदी, 12 फीसदी बढ़ गई सैलरी

    अब इन कर्मचारियों की हुई चांदी, 12 फीसदी बढ़ गई सैलरी

     अब इन कर्मचारियों की हुई चांदी, 12 फीसदी बढ़ गई सैलरी


    HIGHLIGHTS

    • 5 साल का एरियर भी मिलने की घोषणा, कर्मचारियों को मिला दिवाली गिफ्ट
    • जिन्होने कंपनी छोड़ दी या रिटायर हो गए ऐसे कर्मचारी रहेंगे एरियर से वंचित

    नई दिल्ली :  

    Government employee: अगर आप भी सरकारी बीमा कंपनी (government insurance company) में काम करते हैं तो आपकी मौज आने वाली है. क्योंकि सरकार के नोटिफिकेशन (Notification) के मुताबिक बीमा कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारियों की सैलरी (employees’ salary) में 12 फीसदी का इजाफा कर दिया गया है. यही इन कर्मचारियों को  5 साल का रुका हुआ एरियर भी एक साथ दिया जाएगा. यानि दिवाली (Diwali)से पहले खाते में लाखों रुपए क्रेडिट होने वाले हैं. आपको बता दें कि  संबंधित  कर्मचारियों को वेतन अगस्‍त 2017 से अभी तक गण्‍ना करके दिया जाएगा. इसकी घोषणा सरकार नोटिफिकेशन के माध्यम से कर चुकी है.


    आपको बता दें कि 14 अक्टूब को सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक कर्मचारियों और कंपनी का प्रदर्शन देखकर वेतन में इजाफे की घोषणा की गई है. जनरल इंश्योरेंस एम्प्लॉइज ऑल इंडिया एसोसिएशन (GIEAIA) के महामंत्री ने इसका विरोध  किया है. उन्होने कहा है कि वेतन में संसोधन गलत है. वेतन को परफोर्मेंश से जोड़ना पूरी तरह से आधारहीन है. वहीं कर्मचारियों ने सरकार के फैसले का स्वागत किया है. साथ ही कहा है कि 12 प्रतिशत की वेतन में बढ़ोतरी व एकमुश्त एरियर की धनराशि से उन्हे आर्थिक रूप से काफी मदद मिल जाएगी.

    वहीं सभी सरकार बीमा कंपनियों जैसे ” ओरिएंटल इंश्योरेंस और यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस” न्यू इंडिया एश्योरेंस, नेशनल इंश्योरेंस” के लिए वेतन बिल में बढोतकी की जाएगी. जिसकी रकम लगभग 8 हजार करोड़ के आसपास होगी. ये वेतन बढोतरी एक सामान्य परिक्रिया है. हर पांच साल में कर्मचारियों  के वेतन में इजाफा किया जाता है. दिवाली से पहले कर्मचारियों के वेतन में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी सराहनीय कदम है. साथ ही जिए एरियर का इंतजार कर्मचारी पिछले 64 माह से कर रहे थे. उसे रिलीज कर सरकार ने बहुत ही शानदार काम किया है.

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -
    Google search engine

    Most Popular

    Recent Comments